संगीत की परिभाषा एवं संक्षिप्त इतिहास।
निम्नलिखित शब्दों की संक्षिप्त परिभाषा-
नाद, श्रुति, स्वर, ध्वनि, सप्तक, अलंकार, वादी, संवादी, अनुवादी, विवादी, पकड, मींड, आलाप, तान, सम, लय, ठेका, थाट।
-संक्षिप्त परिचय: धु्रपद, धमार, ख्याल, ठुमरी, लक्षण गीत, सरगम
-राग ज्ञान-यमन, देस, असावरी, काफी, भैरवी
जीवन परिचय-पं. भातखन्डे, तानसेन
- ख्याल को निम्न रागों में लिपिबद्ध करना-यमन, भैरवी, देस
- ताल लिपि-त्रिताल, एकताल, कहरवा एवं दादरा का परिचय एवं उनका ताल लिपि में लेखन।